Header logo

Love shayari | Romantic Shayari in Hindi 2024Romantic Shayari in Hindi 2024

 


प्यार ही तो है इस दुनिया में जो ज़िंदगी जीने की वजह बना हुआ है, वरना रूपये, पैसे और शोहरत से तो एक न दिन इंसान का जी भर ही जाता है।


जो अकेला है वो हमेशा महसूस करता है कि काश कोई ऐसा हो मेरे आस-पास जिसे मैं बेपनाह चाहूँ और वो भी दिन-रात मुझ पर अपना प्यार लुटाता रहे और इस प्यार के संग ज़िन्दगी की शाम ढल जाए।


Love shayari in hindi and english 


तेरी 💑चाहत के बिना मेरी

इबादत पूरी नही होती है,

तुम जिंदगी हो 💑मेरी, तुम 

मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।


Romantic Shayari in Hindi 2024Romantic Shayari in Hindi 2024

ना होते हो तब भी होते💑 हो तुम,

हर वक्त जाने क्यों महसूस होते💘 हो तुम।



दिल में प्यार 😘होठों पर

इकरार लिए बैठे हैं,

तुम आओ तो थोड़ी सी😘 मोहब्बत कर लें,

आँखों में❤ इंतज़ार लिए बैठे हैं।



जी भर🌹 के देखना है तुम्हें,

ढेर सारी बातें करनी हैं,

कभी खत्म न हो

ऐसी💑 मुलाकात करनी है..



मेरी #मोहब्बत पर कभी🔸 शक मत करना,

तेरे बिना भी हम🔸 तेरे ही हैं।।



मोहब्बत कभी स्पेशल लोगों 🔸से नहीं होती,

जिनसे होती है वही #स्पेशल बन जाते हैं।।



Romantic Sayari in Hindi 2024

एक ही दुआ पर अटक गया है अब ये दिल,

तेरे सिवा कुछ और मांगा🔸 नहीं जाता मुझसे।।



ऊपर वाले ने मुझे भेजा #दुनिया देखने को,

पर मैं एक🔸 ही चेहरे को तकता रह गया।।



गिले भी हैं ❣️तुझसे,

शिकायतें भी हजार हैं..!

फिर भी जाने क्यों,

मुझे तुझसे ही प्यार है.!❣️



सीने से ❣️लगाकर तुमसे बस

इतना ही कहना है,

मुझे जिंदगी भर आपके ही

साथ रहना है.!❣️



एक ❣️बात है दिल में

आज हम तुम्हे बताते हैं,

हम तुमसे कुछ नही चाहते,

बस तुम्हे चाहते हैं।❣️



दिल धड़कने 🔸का सबब याद आया

वो तिरी याद थी अब 🔸याद आया



अगर तलाश🔸 करूँ कोई मिल ही जाएगा

मगर तुम्हारी तरह कौन 🔸मुझ को चाहेगा



प्यार के लिए🔸 दिल दिल के

लिए तुम तुम्हारे लिए हम

और हमारे लिए🔸 तुम..



अच्छा लगता🔸 है तेरा नाम मेरे

नाम के साथ जैसे कोई

सुबह जुड़ी हो 🔸किसी हसीन

शाम के साथ..



चेहरे पर हँसी🔸 छा जाती है,

आँखों में सुरूर आ जाता है,

जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे

अपने आप🔸 पर ग़ुरूर आ जाता है…!!



Romantic Sayari in Hindi 2024

दिन हुआ है,🔸 तो रात भी होगी,

मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.

वो प्यार है ही इतना प्यारा,

ज़िंदगी रही तो मुलाकात🔸 भी होगी…!!



बड़ी🔸 अजीब होती है ये,

मोहब्बत की यादें जनाब,

कभी तन्हाई मे खुशी दे जाती है

तो, कभी महफिल मे🔸 भी गम …!!



सोचा था🔸 तड़पायेंगे हम उन्हें,

किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,

फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,

तो फिर भला किस तरह सताए 🔸हम उन्हें…!!



मंजिल 🔸भी तुम हो तलाश भी तुम हो,

उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,

इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,

अहसास तुम हो प्यास भी 🔸तुम ही हो।



Romantic Sayari in Hindi 2024

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं

तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.💕



आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला ❣️ क्यों नहीं देते उसे,

मैंने कहा इतनी फिक्र ❣️ हैतो मिला क्यों नही देते।



मोहब्बत करना है, फिर❣️ से करना है,

बार बार करना, हजार बार करना है,

लेकिन सिर्फ❣️ तुम से ही करना है.



कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल❣️ ये दिवाना,

एक पल भी जाने❣️ जाना हमसे दूर नही जाना.



साड़ी के पल्लू को कमर❣️ में यू न सरेआम दबाया कर,

कमर का तो पता नही…दिल❣️ हमारा लचक जाता हैं।



किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत❣️ नही होती है,

बल्कि किसी के दिल❣️ में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.



रात का मौसम❣️ हो, नदी का किनारा हो,

गाल आपका हो और किस❣️ हमारा हो।



हम भी अब मोहब्बत❣️ के गीत गाने लगे हैं,

जब से वो हमारे ख्वाबों❣️ में आने लगे हैं.



तुम्हें देखने के बाद ऐसा लगता है

तुम्हारे सिवा कुछ और देखूँ ही नहीं..!!



हर लड़के को इग्नोर करती हूं

क्योंकि मैं आपकी हूं और

आपकी ही रहना चाहती हूं..!!


Next Page.....

 #shayari, #tiktok shayari, bangla romantic shayari, bangla shayari, hindi shayari, hindi shayari status, love shayari, love shayari status, new romantic shayari, new shayari, new shayari status, nidhi narwal romantic shayari, romantic shayari, sad shayari, sad shayari status, sad status shaya

ri, sad whatsapp shayari, shayari, shayari in hindi, shayari status, shayari status love, shayari status video, status love shayari, very sad shayari status

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.