Header logo

(Best 100+) Love Shayari in Hindi For Boys & Girls | लव शायरी इन हिंदी


आज हमलोग यहाँ कुछ बेहतरीन love shayari in hindi लेकर आपके पास आए हैं।यहाँ पर जितने भी लव शायरी बताए गए हैं सारे के सारे दिल को छू जाने वाले unique love shayari हैं।दर्द ए दिलों को बयां करने में love shayari का काफी helpful हैं।दो सच्चे प्रेमी एक दूसरे से बिछड़ने के बाद अपने दर्द को दर्शाने के लिए love shayari in hindi का इस्तेमाल करते हैं।


Love Shayari (लव शायरी); Love is one of the most beautiful feelings in the world. Not everyone feels this feeling, and not everyone gets true love. When love comes into our lives, it fills them with beautiful movements and memories. Whenever we fall in love, we want to do something that can make our love stronger. And always try to find a way to make our love more deeper. So today, we brought this special post for you. In this post, you will find over 600 most beautiful and romantic Love Shayari in Hindi.

 With these Love Shayari quotes, you can express your love feelings to your loved ones. Also, see True Love Shayari in Hindi, Best Love Status, Love Shayari Images, Beautiful Love SMS, Romantic Love Shayari, and Love Shayari for Girlfriend & Boyfriend.


जिस तरह अच्छे विचारों को अपने अंदर ग्रहण करने में thoughts की सहायता ली जाती हैं।उसी तरह से प्रेम से भरी आंतरिक विचारों को एक दूसरे के सामने प्रस्तुत करने में romantic love shayari काफी helpful होते है।चाहे लड़के हो या लड़की सभी लोगों को love shayari पसंद हैं।जिस तरह इश्क़, प्रेम, प्यार, मोहब्बत का ही दूसरा नाम love होता हैं।प्यार के बिना दुनिया अधूरा हैं।अगर आप एक इंसान होंगे तो आपको भी कभी न कभी प्रेम हुआ होगा।चलिये इन प्रेम को जताने के लिए कुछ बेहतरीन love shayari in hindi देखते हैं।

यहाँ पढ़िए 600+ दिल को छू जाने वाली लव शायरी हिंदी में और खो जाइये इस प्यार भरी दुनिया में। शेयर कीजिये इन लव शायरी को अपने Lover के साथ और किजीये अपने प्यार का इजहार। इन शायरियों को Facebook, WhatsApp & Instagram पर शेयर करके सभी को बनाइये अपना दीवाना।.


Love Shayari In Hindi 


Love status in hindi


 मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना हैं,               मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना हैं 

क्या करोगे हमसे

जवाब ए इश्क़ लेकर,

कह तो दिया है

तेरे थे और तेरे ही रहेंगे।



Love Shayari In Hindi 
 


हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,

जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।                  

कुछ खास नही

इन हाथों की लकीरों में,

मगर तुम हो तो

एक लकीर ही काफी है।

Love lines in hindi



Love lines in hindi

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे,

क्योंकि इस दिल को आदत है तुम्हे याद करने की।

ना महीनों की गिनती,

ना सालों का हिसाब है,

मोहब्बत आज भी तुमसे

बेइंतहा बेहिसाब है।



Good night love shayari

Love shayari status

मेरी ज़िंदगी का हर वो पल अधूरा है,

जिस पल में तुम मेरे साथ नही हो।

दिल उदास हो तो बात कर लेना,

दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,

हम रहते हैं आपके दिल में,

वक्त मिले तो तलाश कर लेना।




Love shayari status


Good night love shayari

न होके भी तू मौजूद है मुझमें,

क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें।

बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,


बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।



Shayari for love in hindi


हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है,

लब जरा से हिलते नहीं की नाम तेरा आता है।

दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,

जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।


Best hindi shayari for love

Best love shayari in hindi


मोहब्बत की हद न देखना जनाब,

साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।

तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,

क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं।



Shayari love hindi


Love shayari hindi

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,

फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

तुम किताब ए इश्क़ तो बनो,

पन्नों पर मोहब्बत हम भर देंगे।



Love Shayari


True love shayari in hindi

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,

तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।

काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,

और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।



Love shayari in hindi


Love shayari in hindi

दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए,

लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए।

ठहर जा नजर में तू

जी भर के तुझे देख लूं,

बीत जाए ना ये पल कहीं

इन पलों को मैं समेट लूं।


True love shayari in hindi

Love Shayari


ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी

तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी

की बाहों में मिलता है।

मोहब्बत करनी है, फिर से करनी है,

बार बार करनी है, हज़ार बार करनी है,

लेकिन सिर्फ तुमसे ही करनी है।



Love shayari hindi

Shayari love hindi

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,

जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

दिल में तेरी चाहत,

लबों पे तेरा नाम है,

तू मोहब्बत कर या ना कर,

मेरी जिंदगी तेरे नाम है।


Best love shayari in hindi

Best hindi shayari for love

मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले,

पर तुम सी मोहब्बत,

हम खुद से भी न कर पाए।

रख लूं नजर में चेहरा तेरा

दिन रात इसी पे मरता रहूं,

जब तक ये सांसे चलती रहें,

मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं।



Romantic love shayari

Best Love Shayari Hindi

एक तू और एक तेरी मोहब्बत,

इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।

सामने होते हो तो कुछ कह नही पाते,

पर यह सच है बिन तेरे हम रह नही पाते।

Shayari for love

 Shayari for love in hindi

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,

तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।

बताने की बात तो नही है

पर बताने दोगे क्या,

इश्क बेपनाह है तुमसे

मुझे हक जताने दोगे क्या।

इश्क़ है या इबादत

अब कुछ समझ नही आता,

एक खूबसूरत ख्याल हो तुम

जो दिल से नही जाता।

ये दिल ही तो जानता है

मेरी पाक मोहब्बत का आलम,

की मुझे जीने के लिए

सांसों की नही तेरी ज़रुरत है।

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,

तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।

किस किस को बताऊं हाल मेरा,

सुबह उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा 

चेहरे पर हंसी छा जाती है,

आँखों में सुरूर आ जाता है,

जब तुम मुझे अपना कहते हो,

मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,

आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,

हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,

पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,

तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,

पर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,

मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।

मेरे ख़ामोश होठों पर

मोहब्बत गुनगुनाती है,

तू मेरी है मै तेरा हूं,

बस यही आवाज़ आती है।


तेरी चाहत मुकद्दर है मिले या ना मिले,

राहत जरूर मिलती है तुझे अपना सोचकर।

तुम्हारी अहमियत का मंजर

कुछ यूं है मेरी ज़िंदगी में,

अगर तुम न हो तो,

ज़िंदगी बेज़ान सी लगती है।

जब भी दिल करे मेरे दिल की

धड़कने सुन सकती हो,

ये नादान हर पल तुझसे

प्यार करने की ज़िद्द करता है।

तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,

तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।

तुझे छुए बिना भी तुझे महसूस किया है,

मैंने तेरे एहसास से भी इश्क़ किया है।

खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,

हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते 

 

जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में,

तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां।

 

तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं,

तुम ही जिंदगी ही हमारी,

तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

 

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,

मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम |

 

नशा शराब का होता तो छूट भी जाता,

लत मोहब्बत की लगी है,

जान के साथ ही जायेगी।

Read more........

Next page 


We hope you have enjoyed our collection of Shayari on Love with images. If so share these photos on Whatsapp, Facebook, Instagram.


Read Also :-


Love shayari एक ऐसी कला है जिसमें कविता की एक विशेष प्रकार की लेखनी शामिल होती है, जो प्रेम और रोमांस के बारे में होती है। यह शायरी उन अनुभवों को बयान करती है जो प्रेमी या प्रेमिका के बीच होते हैं।


Who are some famous poets of love shayari?

There are many famous poets of love shayari, including Mirza Ghalib, Faiz Ahmed Faiz, Allama Iqbal, Meer Taqi Meer, and Gulzar.


Where can I find love shayari?

Love shayari can be found in various sources, includi

ng poetry books, online forums, social media platforms, and mobile apps. You can also find love shayari written by famous poets on ShayariKeeda.com.


प्रसिद्ध प्रेम शायरी कौन सी हैं ?

( उम्मीदों से भरी ये ज़िन्दगी नहीं होती, तुम्हारी मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं होती। - Mirza Ghalib ) .... ( तेरे इश्क़ में दीवाने हुए हम, तो क्या हुआ ज़िंदगी से डँरते थे जब तक तुम ना मिले. - Nida Fazli ) .... ( मुझसे नाराज़ थी जिंदगी, तब तुम मिल गए; जब मेरी ज़रूरत थी तब तुम मिल गए।- Gulzar )

इन्हे भी पढ़िये..... 

Instagram captions for Boys 

1. Royal attitude status in hindi

2. Attitude status in hindi for boys 

3. Best [350] attitude status

4.Reality life quotes images In Hindi

5. Reality life Shayari in Hindi

6. Instagram Vip Bio boy's and girl's

7. Happy Holi shayari wishes 

8.  Good morning quotes in english



Read more....


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.