Header logo

101+ Raksha Bandhan Shayari in Hindi : भाई बहन के रिश्ते में भरे मिठास (2023)

  


Raksha Bandhan Shayari in Hindi : रक्षाबंधन हिंदुओं के पवित्र त्योहारों में से एक है और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार अनंत खुशियाँ लेकर आता है, यह भाईयों को बहनों के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाता है । रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई के कलाई पर रक्षाधागा बंधती हैं और भाई अपनी बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं । भारत के अलावा भी विश्व भर में जहाँ पर हिन्दू धर्मं के लोग रहते हैं, वहाँ इस त्योहार को भाई बहनों के बीच मनाया जाता है । इस वर्ष 2023 रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जायेगा । निचे कुछ बेहतरीन Raksha Bandhan Shayari in Hindi हमारे द्वारा अपलोड की गयी हैं इनको आप अपने भाई बहन को रक्षाबंधन के दिन शेयर कर सकते हो ।


Raksha Bandhan Shayari


(1)

सावन की रिमझिम फुहार है,

रक्षाबंधन का त्यौहार है,

भाई बहन की मीठी सी तकरार है,

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ


(2)


थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता

अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।

Happy Raksha Bandhan


(3)


अनोखा भी है, निराला भी है,

तकरार भी है तो प्रेम भी है,

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

Happy Raksha Bandhan


(4)


रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,

अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।


(5)


रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

और बंधा एक रेशम की डोरी में

भाई-बहन का प्यार है।


यह भी पढ़ें – बहन पर शायरी – Sister Shayari in Hindi


(6)


raksha bandhan status in hindi


चंदन का टीका, रेशम का घागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद बहन का प्यार,

मुबारक हो आपको

“” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “”


प्रेम बंधन शायरी


(7)


राखी का त्यौहार है,

खुशियों की बहार है,

भाई-बहन का प्यार है,

मुबारक हो आपको

” रक्षाबंधन का त्यौहार “


(8)


रेशम की डोर है,

भाई बहन का पवित्र बंधन है,

हैप्पी रक्षाबंधन..!


(9)


राखी की कीमत तुम क्या जानो,

जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।


(10)


साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,

मानते है भाई बहन देते है,

एक दुसरे को प्यार और उपहार।

हैप्पी रक्षाबंधन..


(11)


behan ne bhai ko bhandha h payar shayari


बहन ने भाई को बांधा है प्यार,

कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,

यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!

Happy Raksha Bandhan…


(12)


बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,

कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।


यह भी पढ़ें – भाई दूज स्टेटस – Bhai Dooj Status in Hindi


(13)


भाई बहन की यारी 😍

पूरे जहान से प्यारी 😍


(14)


सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,

मुझे उससे कुछ कहना है,

कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।


Raksha Bandhan Quotes in Hindi

(15)


ये धागा नहीं वादा है,

बहन का भाई पर भरोसा है।


(16)


raksha bandhan quotes in hindi


कलाई पर रेशम का धागा है,

बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,

बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।


(17)


भाई बहन त्योहार है,

सावन में फुआर है,

मीठी सी तकरार है,

यही राखी का त्यौहार है।

हैप्पी रक्षा बंधन


(18)


र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹

क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹

बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹

ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹

न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹


(19)


भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,

पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,

बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,

दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,

हैप्पी रक्षाबंधन


(20)


मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,

नीर बह रहा है आंखों से,

मुख पर है खुशियां,

दिल में है प्यार,

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।


रक्षाबंधन पर भाई के लिए शायरी


(21)


bhai behan ka rista khas hota h, happy raksha bandhan


भाई बहन का रिश्ता खास होता है,

यह खून के रिश्तो का नहीं है,

प्रेम का मोहताज होता है..!

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं


(22)


प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,

बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,

आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।


(23)


त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,

पर वो पल बेहद खूबसूरत है

जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है।


(24)


अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,

बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!

लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,

पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!


(25)


दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,

हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।”


(26)


agar behane nhi hongi to rakhi kon bandhe ga


किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा

अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!


(27)


तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,

लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,

हक़ जमाती हो,

पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।


(28)


कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,

एक में सब मुझको परायी कर देंते है,

बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।


(29)


राखी का त्यौहार है

राखी बंधवाने को भाई तैयार है,

भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,

बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो”


Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi

(30)


बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है.

कच्चा धागा नहीं मौत को बांधा है।


(31)


दुआ मैं रब से मांगती हु,

और पूरी करता है भाई,

यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।


(32)


rakhi ke pawan din par bhaiya behan ko yaad karna shayari


जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,

अपने दिल से ना जुदा करना,

राखी के पावन दिन पर भैया,

बहना को याद करना..।


(33)


चन्दन की डोरी, सावन के झूले,

ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो,

का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार।


(34)


मन को छु जाती है तेरी हर बात,

आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,

बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,

रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!


(35)


माथे पर टिका, कलाई पर राखी,

मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,

रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,

यही है रक्षाबंधन का त्यौहार।


(36)


तू मेरे सिर का ताज है,

तेरे संग जीवन भर रहना है,

भाई का बहन से यही कहना है।

हैप्पी रक्षाबंधन


(37)


विश्वास का धागा, प्यार का धागा,

खुशियों का धागा, यादों का धागा,

दोस्ती का धागा, मन का धागा,

भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।

रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


(38)


भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती,

दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया,

राखी बंधुआलो, बना लो मुझको बहना,

हैप्पी रक्षा बंधन..


(39)


डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं,

पर दो दिन से घर पर हूं कमरे में बंद,

राखी का त्यौहार जो आया है भाई,

हैप्पी रक्षा बंधन।


Rakhi Shayari – राखी शायरी

(40)


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं


(41)


रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,

माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,

प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,

देखी से भर आया भाई का मन।


(42)


आसमां से उतरी तू राजकुमारी है,

मम्मी पापा की लाडली है तू,

मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

Happy Raksha Bandhan


(43)


सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया,

लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता,

हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया।

हैप्पी रक्षा बंधन 2020


(44)


रक्षाबंधन की बात ही अलग है,

भाई बहन के रिश्तो की पहचान ही अलग है,

इस पावन रिश्ते की पहचान है रक्षाबंधन।


(45)


बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,

हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,

बहन भाई का प्यार है राखी।


Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi


(46)


बहन भाई के रिश्तो की अनूठी गाथा है राखी,

कितने भी दूर हो दोनों प्रेम से निभाते है दोनों।

Happy Raksha Bandhan 2020


(47)


राखी का बंधन प्रेम का बंधन,

राखी है हजारो खुशियों का बंधन,

रक्षा का वादा है रक्षाबन्धन।


(48)


तूने मुझे खुशियों से नवाजा है,

इस बहन को भाई तेरा ही सहारा है।


(49)


दिल से दिल मिल गए,

राखी के दिन भाई बहन मिल गए।

हैप्पी रक्षा बंधन 2023


(50)


दुनिया की नजरो में भाई,

चाहे जैसा हो लेकिन

बहन की नजर में

वो हीरो होता है।

Happy Raksha Bandhan


(51)


आसमान नीला है ,

राखी का दिन खिला है,

बहन को भाई मिला,

सब का मुख खिला-खिला है।


हम आशा करते है कि हमारे द्वारा आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।




दुनिया की नजरो में भाई,

चाहे जैसा हो लेकिन,

बहन की नजर में वो हीरो होता है,

हैप्पी रक्षाबंधन भाई !


Raksha Bandhan Shayari in Hindi


 

बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा है,


तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा है !





रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई है,


खुशियों की सौगात लेकर,


बहना राखी बांधने आई हैं !


Raksha Bandhan Shayari




हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,


हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,


फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें !




 




बहनो को भाइयों का साथ मुबारक


भाइयों को बहना का प्यार मुबारक


रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,


सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक !




Raksha Bandhan Shayari Image




 




रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतजार,


सीमा पर बैठा हुआ है भाई,


भेजा हुआ है तार,


भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार !




 




तोड़ने से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन है,


इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है !


Happy Raksha Bandhan


Happy Raksha Bandhan Shayari




भैया तुम जियो हजारों साल,


मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,


खुशियों की हो तुमपे बौंछार,


यही दुआ करते है हम बार बार !




रक्षाबंधन पर शायरी


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,


दूर रहकर भी भाई-बहन का प्यार कम नही होता !




Raksha Bandhan Status in Hindi


 




तोड़े से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन है,


इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है !




 




किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,


अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा !


Happy Raksha Bandhan




Happy Raksha Bandhan Shayari Hindi




 




तेरा जीवन रहे रोशन,


तुझे कभी न छू पाएं गम,


खुशीमिले तुझे बहुत सारी,


ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम,


रक्षा बंधन की शुभकामनाएं !




 




बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,


कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है !




Rakshabandhan Ki Shayari




 




भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से,


बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से !




 




आज का दिन बहुत खास है


बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है


तेरे सुकून की खातिर ओ बहना


तेरा भाई हमेशा तेरे पास है


Happy Raksha Bandhan !




 




आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में,


एक राखी जिंदगी का रुख बदल सकती है आज !




 




भैया तुम जियो हजारों साल,


मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,


खुशियों की हो तुमपे बौंछार,


यही दुआ करते है हम बार बार !




 




राखी की कीमत तुम क्या जानो,


जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारों !




 




हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,


हर लड़की को तेरा इंतजार है,


ये तेरा कोई कमाल नहीं,


बस कुछ दिन बाद राखी का त्योहार है !




Rakshabandhan Ki Shayari


तू मेरे सिर का ताज है,


तेरे संग जीवन भर रहना है,


भाई का बहन से यही कहना है !


हैप्पी रक्षाबंधन !




 




रुपया पैसा कुछ न चाहिए


बोले मेरी राखी है,


आशीर्वाद मिले भैया से,


बस इतना ही काफी है !




 




प्रेम की डाली मुंह पर लाली,


बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,


आके भर दे खुशियों से मेरी झोली !




 




दुआ मैं रब से मांगती हूँ


और पूरी करता है भाई,


यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता !




 




बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,


हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,


बहन भाई का प्यार है राखी !




 




राखी कर देती है सारे गीले शिकवे दूर,


इतनी ताकतवर होती है,


इस कच्चे धागे की पावन डोर !




 




फूलों का तारों का सबका कहना हैं,


एक हजारो में मेरी बहना है !


Happy Raksha Bandhan




 




रक्षाबंधन की बात ही अलग है,


भाई बहन के रिश्तो की पहचान ही अलग है,


इस पावन रिश्ते की पहचान है रक्षाबंधन !




 




याद है हमें हमारा वो बचपन,


वो लड़ना वो झगड़ना और वो मना लेना,


यही होता है भाई-बहन का प्यार,


इसी प्यार को बढ़ाने आया है राखी का त्यौहार,


राखी की 

शुभकामनायें !




 




आया है जश्न का त्योहार,


जिसमें होता है भाई बहन का प्यार,


चलो मनाए रक्षा का ये त्योहार !




 




नींद अपनी भूलाकर सुलाये हमको,


आँसू अपने गिरा के हँसाए सबको,


दर्द कभी ना देना उस देवी के अवतार को,


जमाना जिसे कहता है भाई जिसको !




 




चन्दन का टीका रेशम का धागा,


सावन की सुगंध बारिश की फुहार,


भाई की उम्मीद बहना का प्यार,


मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार !




 




यह भी पढ़े :


Shayari on Bhai Behan


Family Shayari in Hindi


Maa Baap Shayari in Hindi


Independence Day Shayari 


in Hindi


कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Raksha Bandhan Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस रक्षाबंधन आप इसे अपने भाई बहन तथा परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं तथा अपने सोशल में भी शेयर कर सकते हो । (धन्यवाद)





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.