Header logo

javed akhtar shayari-जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता

 javed akhtar shayari:

जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता

जावेद अख़्तर 

javed-akhtar-shayari, जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता , shayari Javed Akhtar ki, Javed Akhtar ki shayari, जावेद अख्तर शायरी, javed quotes


गजल 

जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता 

मुझे पामाल रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता 

ग़लत बातों को ख़ामोशी से सुनना हामी भर लेना 

बहुत हैं फ़ाएदे इस में मगर अच्छा नहीं लगता 

मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है 

किसी का भी हो सर क़दमों में सर अच्छा नहीं लगता 

बुलंदी पर उन्हें मिट्टी की ख़ुश्बू तक नहीं आती 

ये वो शाख़ें हैं जिन को अब शजर अच्छा नहीं लगता 

ये क्यूँ बाक़ी रहे आतिश-ज़नो ये भी जला डालो 

कि सब बे-घर हों और मेरा हो घर अच्छा नहीं लगता 



इन्हे भी पढ़े........

1.जीना मुश्किल है कि आसान ज़रा देख तो लो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.